Agra News : Man & his Nephew died in road accident in Agra #agra
आगरालीक्स ……आगरा में भीषण सड़क हादसे में मांमा और भांजे की मौत, तीन की हालत गंभीर।

आगरा के बरहन में बुधवार शाम को दो बाइक पर पांच युवक पास ही के गांव गढ़ी महराम में भंडारे में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मितावली के पास आटो ने एक बाइक में टक्कर मार दी, इसके बगल में चल रही बाइक भी अनियंत्रित हो गई। दोनों बाइक अनियंत्रित होकर गिर गईं, पांचों युवक सड़क पर गिर गए, इसी दौरान पीछे से एक टैंकर आ गया, उसने सड़क पर पड़े युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों युवक घायल हैं।
मांमे भांजे की हादसे में हुई मौत
पुलिस जांच में सामने आया है मृतकों के नाम आदित्य और आकाश हैं, ये दोनों मांमा भांजे बताए जा रहे हैं, जबकि तीन घायल हैं।