आगरालीक्स…आगरा के सदर मार्केट में कारोबारी के रिश्तेदार ने कार में खुद को मारी गोली. शीशा तोड़कर पुलिस ने निकाला बाहर…
आगरा के सदर में गुरुवार शाम को मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट के पास एक कार आकर रुकी. इसके कुछ देर बाद ही तेज आवाज होने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारी और स्थानीय लोग कार के पास पहुंचे. कार के अंदर खून से लथपथ युवक पड़ा हुआ था. पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला.
खून से सना सीट पर पड़ा था युवक
पुलिस ने कार का शीशा तोड़ा. अंदर कार की सीट पर खून से सना एक युवक पड़ा हुआ था. उसे बाहर निकाला गया. पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक नोएडा का रहने वाला बताया जा रहा है. वह मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट संचालक हिमांशु सचदेवा का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
भांजी का बर्थडे मानने के बाद खुद को गोली मारी
युवक मामा फ्रैंकी के संचालक के बेटे का साला बताया जा रहा है, उसे विदेश जाना था। इसके चलते वह भांजी के जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हो पाता, इसलिए वह आगरा आया था। उसने चार साल की भांजी का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन मनाने के बाद वह बाहर निकाला और कार में बैठकर खुद को गोली मार ली। इस घटना से हर कोई हतप्रभ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।