आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में हुई फिट इंडिया को लेकर मैराथन. एमबीबीएस के स्टूडेंट्स ने लगाई दौड़. विजेताओं के नाम जानें
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आज फिट इंडिया वीक की शुरुआत हुई. आज सुबह प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के नेतृत्व में एक छोटी मैराथन दौड़ की मेजबानी की. एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया. एनेस्थीसिया विभाग के संकाय सदस्य डॉ. अतिहर्ष मोहन ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई और दौड़ में भाग लिया. यूजी अकादमिक प्रभारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आयोजन किया और खेल प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया.
फिट इंडिया सप्ताह के तहत ये बने विजेता
छात्राऐं
प्रथम – तेजस्वी सैनी
द्वितीय- वाणीका सिंघल
तृतीय- विलकैश बानो
छात्र
प्रथम- संचित कालरा
द्वितीय- आदित्य कुमार
तृतीय- आदित्य झा
संकाय सदस्य
प्रथम- डॉ. अतिहर्ष मोहन