Monday , 13 January 2025
Home स्पोर्ट्स Agra News: Marathon held on Swami Vivekananda Jayanti in Agra…#agranews
स्पोर्ट्स

Agra News: Marathon held on Swami Vivekananda Jayanti in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुई मैराथन. युवाओं ने लिए बढ़ चढ़कर भाग.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंगर, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत खेल कार्य संयोजक सुब्रत हरदेनिया महानगर अध्यक्ष राजेश कुशवाह ,महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल एवं नगर उपाध्यक्ष डिंपल वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ सेंगर ने कहा भारत सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है और युवाओं में नेतृत्व करने की क्षमता विकसित करने के लिए निरंतर विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

आज इसी कड़ी में इस मैराथन का आयोजन किया गया है run today for better tomorrow
ये एक संदेश है समाज के लिए की किस प्रकार से हमें और हमारे देश के युवाओं को समाज को ये संदेश देना है कि स्वस्थ भारत ही समृद्ध भारतंक आधार बनेगा। हमारे देश में आज इतनी युवा शक्ति है उससे केवल दिशा देने की आवश्यकता है और हमारे युवा आज हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर पुनः भारत को विश्वा गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं।

प्रांत खेलकार्य संयोजक सुब्रत हरदेनिया ने कहा विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही सदैव स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर और उन्हें अपना आदर्श मानते हुए देश के युवाओं मध्य रह कर निरंतर समाजहित,राष्ट्र उन्नति के लिए कार्य कर रहा है। उनकी जन्म जयंती पर इस मैराथन का आयोजन किया गया है जिसका शीर्षक RUN TODAY FOR BETTER TOMORROW आज दौड़ो अपने बेहतर कल के लिए।
विद्यार्थी परिषद सदैव ही युवाओं के विकास हेतु अपने अलग अलग आयाम गतिविधियों के माध्यम से कार्यरत है इसी कड़ी में आपकी उपस्थिति ये दर्शाती है ये युवा भारत की तस्वीर बदलने का दम रखते हैं।

महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल ने कहा स्वामी विवेकानंद जी एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके विषय में भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में जिनका नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है । मात्र 39 वर्ष को अल्प आयु में नरेंद्रनाथ दत्त से किस प्रकार कोई व्यक्ति स्वामी की उपाधि प्राप्त कर पंचतत्व में विलीन हो गए। अपने ऐसे सुनहरे विचार जिनको आज भी भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व प्रेरणा मानकर कार्य कर रहा है हमें भी बस उनके विचारों को अपना आदर्श मानकर अपने अपने कार्य क्षेत्रों निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। नगर उपाध्यक्ष डिंपल वर्मा ने कहा कि आज जब भारत विश्व में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसमें कही न कहीं स्वामी जी के विचारों की अहम भूमिका रही है हम उनके पदचिह्नों पर चलकर पुनः भारत को समृद्धि खुशहाली से संग्रहीत करने है और मुझे आशा है कि हम सभी इसमें अवश्य सफल होंगे ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव, बलरामकांत,केसर सिंह, सुमित शर्मा, कर्मवीर बघेल, आकाश शर्मा, दीपक कश्यप, उमंग तिवारी, दिया धाकड़, टीना, ईशा, प्रीति, दीक्षा, श्वेता, भूमिका, तपस्या, अनन्या, दिव्यांशी, हर्ष, गुलशन, अक्षत, प्रथम, आशीष, देव, पीयूष, चिराग, विनय, सत्यम, सागर, नितिन, गोविंद, अनिरुद्ध, रघु, कुलदीप, भुवनेश, तेजपाल, अनमोल, हिमांशु, रचित, विवेक, प्रांजल, प्रतिपाल, दिव्यांश, अनुराग, हर्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

स्पोर्ट्स

Agra News: ASF congratulates on UP’s victory in paragolball…#agranews

आगरालीक्स…पैरागोलबॉल में यूपी की टीम ने हासिल की जीत. आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन...

स्पोर्ट्स

Agra News: UP Veteran Badminton Championship in Agra from January 10…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में यूपी वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप 10 जनवरी से. 300 से ज्यादा...

स्पोर्ट्स

Sports: India’s Koneru Humpy wins World Rapid Chess Championship title for the second time

आगरालीक्स…भारत की कोनेरू हम्पी ने विश्व रैपिड चेस चैम्पियनशिप का दूसरी बार...

स्पोर्ट्स

India lost by 184 runs in the Melbourne test match

आगरालीक्स…मेलबर्न टेस्ट मैच में 184 रन से हारा भारत…न कप्तान रोहित चले,...