आगरालीक्स ….आगरा में होली का उत्साह है, बाजारों में रौनक है। मोदी के मुखौटा की मांग है तो रंग की जगह गुलाल ज्यादा बिक रहा है, गुजियां की मांग भी बढ़ी है।
आगरा में होली का उत्साह और रंग दिखाई दे रहा है। बाजारों में रौनक है। दुकानों पर होली के लिए मुखौटा, रंग, गुलाल के साथ ही पिचकारी बिक रही हैं। मास्क के साथ बाजार में अलग अलग तरह की पिचकारियां हैं, मांग भी बढ़ी है। रावतपाड़ा से लेकर कालोनियों की दुकानों पर होली के लिए रंग और गुलाल की बिक्री होने लगी है।
मिठाई की दुकानों पर भी भीड़
इसके साथ ही आगरा में मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ लग रही है। कई तरह की गुजियां इस बार बाजार में है। उम्मीद है कि कोरोना काल के दो साल बाद होली के पर्व पर जमकर बिक्री हो सकती है। इसके लिए बाजार तैयार हैं।