Agra news- Marriage season: gold and silver prices decrease in bullion market, futures market also soft today
आगरालीक्स… सहालग मेंसर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी कीमतों में कमी। दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों कमी आने से बाजार में राहत। जानें आज के रेट।
सोने पर 395 और चांदी पर 720 रुपये गिरे
भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस में सुबह सोने-चांदी की कीमतों में कमी से शुरुआत हुई। 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 52,558 रुपये पर चल रहा था, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 60,600 रुपये पर बिक रही थी। सोने की कीमत में आज 395 रुपये और चांदी की कीमत में 720 रुपये की कमी आई है।
वायदा बाजार का रुख सर्राफा बाजार से भी नरम
वायदा बाजार में भी सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस में सोने और चांदी की कीमत सर्राफा बाजार से भी कम दर्ज की गई है। दोपहर तक सोना 52,432 रुपये प्रति दस ग्राम और एक किलो चांदी 60,550 रुपये किलो के भाव पर चल रही थी। उल्लेखनीय है कि वायदा बाजार में हाजिर के भाव थोड़ा तेज हो जाते हैं।
ज्वैलरी के 21 नवंबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 5256 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5130 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4678 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4257 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3390 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज इसके अतिरिक्त रहेगा।