आगरालीक्स…आगरा में परिवार को बंधक बनाया, तमंचा ताना और चोरी कर ले गए घर से लाखों का सामान…
आगरा के थाना खंदौली में बदमाशों ने एक मकान में धावा बोल दिया. बदमाशों ने कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर सो रहे परिजनों को पहले बंधक बनाया और फिर उन पर तमंचा तान दिया. इसके बाद घर का कोना—कोना तलाशकर कैश व ज्वैलरी चोरी कर ले गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर निरीक्षण किया और कार्रवाई की है.
खंदौली के उजरई जाट में दिनेश पुत्र रामभरोसी रहते हैं. इन्होंने गांव से बाहर त्रिलोकधाम कॉलोनी में मकान लिया है और दो साल से परिवार के साथ वहीं रहते हैं. इनहोंने बताया कि रात करीब 12 बजे छह बदमाश घर के पीछे की दीवार तोड़कर कमरे में अंदर आ गए और आते ही मारपीट शुरू कर दी. तमंचा और चाकू निकालकर बंधक बना लिया और अलमारी की चाभी हथिया ली. इसके बाद बदमाशों ने अलमारी का लॉकर खोलकर उसमें रखे दो लाख कैश, दो लाख के आभूषण और प्लॉट के कागज ले गए. बदमाशो के जाने के बाद दिनेश ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.