The first test match of the India-Australia series will start
Agra News: Mathur Vaishy Mahasabha birth anniversary celebration on 13th October in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में माथुर वैश्य महासभा जयंती समारोह 13 अक्टूबर को, 137वीं जयंती को स्मरणीय बनाने का प्रयास. आर्य समाज मंदिर फ्रीगंज से फुव्वारा चौक तक निकलेगी जयंती की भव्य शोभायात्रा
माथुर वैश्य मंडलीय परिषद द्वारा माथुर वैश्य महासभा जयंती समारोह को लेकर सभी शाखा सभा युवा दल और महिला मंडल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई। वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में रविवार को बैठक संपन्न हुई। शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ईश वंदना के साथ हुआ। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता ने घोषणा की कि 137 वीं माथुर वैश्य जयंती शोभायात्रा 13 अक्टूबर को निकलेगी। माथुर वैश्य मंडलीय परिषद के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा फ्रीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर से फुव्वारा चौक तक भव्यता के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां होंगी, जोकि सनातन धर्म के साथ माथुर वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व करेंगी। साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक शिक्षा का प्रचार भी करेंगी।
माथुर वैश्य महासभा के महामंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि जयंती समारोह दो दिवसीय होगा। प्रथम दिन शोभायात्रा के बाद अगले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक आयोजनों में विविध प्रतियोगिताएं भी रखी जाएंगी। मंडलीय परिषद के मंत्री अचल गुप्ता ने बताया कि शोभा यात्रा के नगर आयोजक नीरा गुप्ता और दिनेश गुप्ता को बनाया गया है। आने वाली समय में होने वाली बैठकों में अन्य जिम्मेदारियां समाज के प्रमुख लोगों को दी जायेंगी।
संरक्षक बाबू रोशन लाल ने बताया कि सन 2000 में आगरा में जयंती निकालने की शुरुआत हुई थी, इससे पूर्व अन्य शहरों में महासभा द्वारा माथुर वैश्य जयंती निकाली जाती थी।
बैठक में निश्चित हुआ कि पूरा समाज एकजुट होकर जयंती समारोह में सहभागिता करेगा। समाज के हर वर्ग हर घर तक जयंती समारोह का आमंत्रण पहुंचेगा। दूर दराज के समाजसेवियों से संपर्क भी किया जाएगा इस अवसर पर माथुर वैश्य महासभा के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, मंडलीय परिषद के कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, संरक्षक बाबू रोशन लाल, विनोद सर्राफ, मुकेश इलेक्ट्रिक, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, दिलीप गिदोलिया, राकेश कांट्रेक्टर, देवेंद्र दौनेरिया, रघुनाथ प्रसाद, कुलदीप गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, नीरा दिनेश, मुकेश गुप्ता, अशोक, विमल, अनिल, अवधेश, शालिनी, पदमा, उपमा, निशा, कल्पना, लता, तृप्ति, मृदुला, मनोरमा आदि उपस्थित रहीं।