आगरालीक्स…आगरा के विवि में हुई परीक्षाओं को लेकर बैठक. स्नातक और स्नातकोत्तर और प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर लिया गया ये निर्णय…
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के विवेकानंद (खंदारी) परिसर स्थित गेस्ट हाउस में हुई परीक्षा समिति की इस बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित स्नातक स्तर के बीएससी, बीए, बीकॉम की परीक्षाएं पूर्व की भांति ओएमआर शीट पर कराने और स्नातकोत्तर स्तर की एमए, एमएससी, एमकॉम की परीक्षा लिखित मोड में कराए जाने का निर्णय लिया गया है.
इस सत्र की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शीघ्र और शुचिता पूर्ण कराने के लिए चार सदस्यीय केंद्रीय समिति का गठन किया गया है, जिसके सदस्य निम्नलिखित हैं:
अध्यक्ष: प्रो. पुष्पेन्द्र सिंह
महासचिव: प्रो. संजय कुमार मिश्रा
विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर हेड: प्रो. अनिल गुप्ता
संबंधित संकाय के डीन
रिसर्च प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के पारिश्रमिक तथा स्थानीय भत्ता की दरों के पुनरीक्षित किए जाने के लिए प्राचार्य केआर कॉलेज मथुरा के प्रोफेसर प्रवीण अग्रवाल तथा औटा महासचिव प्रो. संजय मिश्रा की समिति गठित की गई है, जिनकी आख्या को अनुमोदनार्थ आगामी वित्त समिति की बैठक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।’