Agra News: Memorial ceremony of Agra’s freedom fighter Rani Saroj Gaurihar on her first death anniversary tomorrow…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की स्वाधीनता सेनानी रानी सरोज गौरिहार की प्रथम पुण्यतिथि पर उनका स्मृति समारोह कल…अंतिम काव्य संग्रह सप्तपर्णी का होगा विमोचन
स्वाधीनता सेनानी, साहित्यसेवी एवं नागरी प्रचारिणी सभा की पूर्व सभापति रानी सरोज गौरिहार की प्रथम पुण्य तिथि पर उनका स्मृति समारोह उदयन शर्मा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 28 अगस्त, सोमवार को शाम 3 बजे से नागरी प्रचारिणी सभा के मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर उनका काव्य संग्रह सप्तपर्णी का विमोचन भी किया जाएगा।

गौरिहार जी ने बाल्यकाल में ही स्वाधीनता आंदोलन में भाग लिया। अधिवक्ता के साथ-साथ विधायक भी रहीं। हिंदी साहित्य को भी अपने साहित्य से समृद्ध किया। जीवन भर समाज, साहित्य, कला, संस्कृति के लिए समर्पित रही थीं। सभी जन उन्हें उनकी पुण्य तिथि पर स्मरण करके श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रानी सरोज गौरिहार जीवन पर्यंत अनेक संस्थाओं के साथ जुड़ी रही जिनमें नागरी प्रचारिणी सभा की सभापति (2010 से ),वनिता विकास,अखिल भारतीय महिला परिषद,ग्रामीण महिला संघ,रेस्पेक्ट एज इंटरनेशल, आगरा महानगर लेखिका परिषद,गांधी भंडार की ट्रस्टी,रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज, कागारौल की प्रबंधक, अखिल भारतीय ब्रज साहित्य मंडल की भोपाल शाखा की अध्यक्ष, जन शिक्षण संस्थान, आगरा की अध्यक्ष,उदयन शर्मा फाउंडेशन ट्रस्ट की ट्रस्टी, संस्थान संगम मासिक पत्रिका, आगरा आदि शामिल है।