Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Grand opening of KIAASA’s new Store at Kargil Chowk, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में KIAASA के नये शोरूम की ग्रांड ओपनिंग. . Women Ethnic Wear का टॉप ब्रांड. रक्षाबंधन पर स्पेशल आफर्स
आगरा में KIAASA के नये शोरूम की ग्रांड ओपनिंग हुई है. women ethnic wear का टॉप ब्रांड KIAASA का यह नया शोरूम कारगिल चौक स्थित ड्रीम कॉम्प्लैक्स शॉप नंबर 2 पर खोला गया है. मंजू सिंह और आशा राम सिंह द्वारा खोले गए KIAASA के इस नये शोरूम की ओपनिंग में मुख्य अतिथि विश्वकर्मा ग्रुप के डायरेक्टर राकेश गुप्ता रहे. इस अवसर पर अनुराग सिंह, प्रतिज्ञा गौतम और देवेंद्र नाथ दुबे मुख्य रूप से मौजूद रहे.
KIAASA ब्रांड है क्या?
Kiaasa women ethnic wear का टॉप ब्रांड है. देश के करीब 20 शहरों में इसके 100 से ज्यादा शोरूम हैं. दिल्ली में KIAASA के शोरूम की शुरुआत हुई थी. आगरा में यह तीसरा शोरूम खुला है.
यहां करें संपर्क
Kiassa store
Shop no. 2 dream complax near kargil petrol pump sikandra agra