आगरालीक्स…आगरा की सबसे बड़ी मार्केट संजय प्लेस और सदर के पास भी बनेंगे मेट्रो स्टेशंस. लोगों को कितना होगा फायदा और क्या जाम और पार्किंग की समस्या से मुक्ति मिलेगी. जानिए कहां—कहां और कितने मेट्रो स्टेशन
आगरा में मेट्रो के जरिए शहर के कई बड़े मार्केट को कवर किया जाएगा. इनमें आगरा के सबसे बड़ी मार्केट संजय प्लेस और सदर भी हैं. इसके अलावा मेट्रो के जरिए पूरे एमजी रोड और पुराने बाजारों में भी कनेक्शन होगा जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. मेट्रो के जरिए दूर—दूर से इन मार्केट्स में आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा जाम से मुक्ति मिलेगी.
आगरा में जब भी कोई व्यक्ति शॉपिंग के लिए बाजारों में जाता है तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि वह अपने वाहन को पार्क कहां करे और कैसे बेफिक्र होकर शॉपिंग करे, लेकिन यूपीएमआरसी की मानें तो आगरा में मेट्रो चलने से लोगों को शॉपिंग करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. आगरा के कई मेट्रो स्टेशंस शहर के मुख्य बाजारों के नजदीक हैं जिससे लोगों को मेट्रो का सफर भी होगा और बाजारों में बेफिक्र के साथ शॉपिंग भी कर सकेंगे.
ताज पूर्वी स्टेशन के पास टीडीआई मॉल के साथ पास के कई मुख्य मॉल्स होंगे
बसई स्टेशन के पास ताजनगरी का मार्केट नजदीक होगा
ताजमहल स्टेशन के पास ताजगंज का बाजार
जामा मस्जिद स्टेशन के पास बिजलीघर, सुभाष बाजार जैसे मुख्य बाजार नजदीक होंगे
हींग की मंडी स्टेशन के पास फुव्वारा मार्केट, सिंधी बाजार
मेडिकल कॉलेज स्टेशन के पास नूरूी दरवाजा मार्केट
आगरा कॉलेज स्टेशन के पास राजा की मंडी बाजार
राजा की मंडी स्टेशन के पास दिल्ली गेट मार्केट
सिकंदरा स्टेशन के पास सिकंदरा बाजार
दूसरे कॉरिडोर में इन स्टेशंस के पास ये बाजार होंगे नजदीक
आगरा कैंट स्टेशन के पास कैंट मार्केट
प्रतापुपरा स्टेशन के पास सदर बाजार नजदीक होगा
संजय प्लेस स्टेशन के पास होगा संजय प्लेस और शाह मार्केट
सुल्तानगंज की पुलिया स्टेशन के पास नजदीक के सभी बाजार
कमला नगर स्टेशन के पास कमला नगर मार्केट
रामबाग स्टेशन के पास रामबाग बाजार
पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी
मेट्रो स्टेशन आपके घर से दूरी पर स्थित है तो आप अपने वाहन से यहां जा सकते हैं और मेट्रो स्टेशंन की पार्किंग में अपनी गाड़ी को पार्क करा सकते हैं और इसके बाद आसानी से मेट्रो का सफर करते हुए इन सभी बाजारों में शॉपिंग कर सकते हैं.