Agra News: Metro will be a better means of public transport in Agra, give your opinion…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बोले सीएम— मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतर साधन होगी. अपनी राय दीजिए और जानिए वो समस्याएं जिनसे आगरावासी हर दिन जूझते हैं….
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा मे मेट्रो ट्रेन के हाईस्पीड ट्रायल का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतर साधन बनेगी जिसके जरिए आगरावासियों और यहां आने वाले पर्यटकों को इसकी सुविधा का लाभ होगा. सीएम ने ये भी कहा कि पहले अगस्त 2024 तक मेट्रो को आगरा के छह किलोमीटर के दायरे में चलाने की संभावना थी लेकिन अब छह महीने पहले ही फरवरी 2024 में इसको चालू कर दिया जाएगा. आगरा के तीनों ऐलिवेटेड स्टेशन आगरा ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि इसके आगे के तीन अंडरग्राउंड स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद/मनकामेश्वर मंदिर को बनाने का काम बहुत तेज गति से चल रहा है. सबसे पहले इसी प्रायरिटी वायाडक्ट पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा.
क्या समस्याएं होंगी खत्म्
आगरा में मेट्रो चलने से इन समस्याओं पर काफी हद तक होगा कंट्रोल
आटो चालकों की मनमानी — आगरा में अक्सर आटो चालकों की मनमानी देखने को मिलती है. बाहर से आने वाले पर्यटकों से अधिक पैसे वसूले जाते हैं और बेतरतीब ढंग से चौराहों पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां होती हैं.
जाम — आगरा में जाम बहुत बड़ी समस्या है. शहर के लगभग हर चौराहे पर जाम की स्थिति होती रहती है. सुबह नौ बजे आफिस जाने का टाइम हो या फिर दोपहर को स्कूल की छुट्टियों का. शाम को कार्यालयों की छुट्टियों के बाद भी शहर की सड़कों पर जाम लगा रहता है.
समय की बचत — इन सबसे ज्यादा अगर कोई चीज ज्यादा अखरती है तो वो है समय का खराब होना. आगरा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा अभी तक पूर्ण रूप् से बेहतर नहीं हो सकी है. इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन हो या फिर आटो या मयूरी रिक्शा. जाम आदि के कारण इनमें सफर करने के कारण लोगों का अक्सर समय खराब होता है.