आगरालीक्स…आगरा के सदर में आज से शुरू हुआ मिडनाइट बाजार. रात में इतने बजे तक कर सकते हैं शापिंग..

केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने कहा कि मंडलायुक्त ने इस प्रकार की रूपरेखा बनाई वह धन्यवाद की पात्र हैं, आगरा में पर्यटकों का रात्रि प्रवास न होना एक समस्या है, इस प्रकार की गतिविधियों तथा एक्सप्रेस वे तथा विभिन्न राजधानी रेल एक्सप्रेस के ठहराव से आगरा में अब पर्यटक रात्रि प्रवास कर सकेंगे उन्होंने कैलाश मंदिर से ताजमहल तक अन्य शहरों की तरह यमुना किनारा को विकसित करने रूफ टॉप रेस्टोरेंट की संख्या बढ़ाने, ताजमहल को रात्रि 11 बजे तक खोलने की कार्य योजना बनाने तथा स्टेडियम का कायाकल्प कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही।
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मिड नाइट बाजार का आगरा की जनता को वर्षों से इंतजार था जो आज पूरा हुआ, कमिश्नर महोदया की ये पहल प्रशंसनीय है, मिड नाइट बाजार को 01 माह ही नही आगे स्थाई बनाए जाने हेतु कहा। कार्यक्रम में विधायक आगरा कैंट, जीएस धर्मेश ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से टूरिस्ट आगरा में रुकेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कार्यक्रम में बृज के रास नृत्य तथा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।