आगरालीक्स…आगरा के कोल्ड स्टोरेज कारोबारी के ड्राइवर से बदमाश कैश से भरा सूटकेस ले गए, बदमाशों ने खुद को बताया पुलिस कर्मी, ड्राइवर से कहा कि अपने मालिक को थाने भेजो, थाने पर बात की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के फतेहाबाद के रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता का धौर्रा मोड बाह बाईपास पर कोल्ड स्टोर है। वे अपनी कार ड्राइवर से पुरानी गल्ला मंडी में खड़ी कराते हैं। मंगलवार दोपहर 12 बजे राकेश कुमार गुप्ता घर से कोल्ड स्टोर जाने के लिए निकले, ड्राइवर ताज मोहम्मद को उन्होंने सूटकेस दे दिया। ड्राइवर सूटकेस लेकर कार लेने के लिए जा रहा था रास्ते में बाइक सवार युवकों ने रोक लिया। खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए कहा कि सूटकेस में क्या है, ड्राइवर ने कहा कि पता नहीं। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने ताज मोहम्मद से सूटकेस ले लिया, कहा कि अपने मालिक को थाने भेज दो।
फोन पर करने लगा बात, सूटकेस ले गए बदमाश
इस पूरे घटनाक्रम को बताने के लिए ताज मोहम्मद फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान बदमाश सूटकेस लेकर चले गए। कुछ देर में ही कोल्ड स्टोर संचालक राकेश कुमार गुप्ता भी आ गए, वे ड्राइवर के साथ थाने पहुंचे। वहां पता चला कोई भी पुलिस कर्मी बाइक से उन्हें बुलाने के लिए नहीं गया है। इससे खलबली मच गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है।