आगरालीक्स ….आगरा में नेहरू नगर पार्क पर गेट लगाकर कब्जे की कोशिश, लोगों ने किया हंगामा।
नेहरू नगर कॉलोनी के शरद कुमार, मनोज, नवल का कहना है कि कब्रिस्तान से सटी हुई जमीन पर नेहरू नगर के राधारमन लेन का पार्क है। काफी समय से पार्क की सफाई नहीं हुई है। पार्क में झाड़ियां उग आई हैं।
पार्क पर लगा दिया गेट
रविवार को कुछ लोगों ने पार्क की जमीन पर गेट लगवा दिया, गेट लगने की जानकारी होने पर स्थानीय लोग आ गए। आरोप है कि भू माफिया जमीन पर प्लाट काटकर बेचने की तैयारी में जुटे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस और मंडलायुक्त कार्यालय में पत्र भेजकर पार्क से कब्जा हटाने की मांग की है।