आगरालीक्स.. आगरा में अल्कक्रिजन प्रजाति का पहाड़ी पालतू तोता गाड़ी से गायब हो गया, तोता को बच्चे की तरह पाला था, 37 दिन बाद
तोता मिला, परिवार की इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
दिल्ली, मेहरौली निवासी आलोक ने जब अल्कक्रिजन प्रजाति का पहाड़ी तोता ढ़ाई साल का था उस समय से पाला था। पूरा परिवार तोता को बच्चे की तरह से प्यार करते हैं। 19 सितंबर को आलोक अपने परिवार के साथ दिल्ली से आगरा फतेहपुर सीकरी घूमने के लिए आए। उन्होंने अपनी गाड़ी में तोता को खुला छोड़ दिया और वे फतेहपुर सीकरी देखने के लिए चले गए।

कार से उड़ गया तोता
कार का किसी ने गेट खोला, अनजान व्यक्ति को देख तोता डर गया और वह कार से उड़ गया। आलोक वापस लौटे तो कार में तोता नहीं था, इसे देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तोता की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
गाइड को इस तरह मिला तोता
आलोक ने फतेहपुर सीकरी के गाइडों के नंबर ले लिए और उनसे तोता के बारे में जानकारी लेते रहते थे, मंगलवार को गाइड रहीसो फतेहपुर सीकरी स्मारक में थे। उन्हें तोता का एक झुंड दिखाई दिया, ये सभी मिलकर एक तोते को परेशान कर रहे थे। वह तोता भी अलग प्रजाति का दिख रहा था, रहीसो ने लोगों की मदद से तोता पकड़ लिया।
37 दिन बाद तोता मिलने से टपकने लगे खुशी के आंसू
गाइड रहीसो ने आलोक को जानकारी दी, तोता का वाटस एप पर फोटो भेजा। आलोक फतेहपुर सीकरी आ गए, पातलू तोता को देख उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे, उन्होंने बताया कि तोता के न मिलने से सभी मायूस थे, तबीयत भी खराब हो गई थी।