आगरालीक्स …आगरा में अचानक से लोगों का मोबाइल वाइब्रेट करने लगा, अजीब तरह की आवाज आई। घबराएं नहीं, जाने ऐसा क्यों हुआ।
आगरा में मंगलवार को अचानक से लोगों का मोबाइल वाइब्रेशन मोड पर आ गया। मोबाइल में अलग तरह की आवाज आने लगी, इससे लोग परेशान हो गए।
मोबाइल हेक से लेकर खराब होने का डर
अचानक से मोबाइल के वाइब्रेशन मोड पर आने और अलग तरह की आवाज आने पर लोगों को लगा कि उनका मोबाइल हेक हो गया है। कुछ लोगों को लगा कि मोबाइल खराब हो गया है। इससे लोग परेशान हो गए।
मोबाइल पर यह संदेश आया
दरअसल, ऐसा दूरसंचार विभाग और एनडीएमए के साथ सेल ब्रांडकास्ट परीक्षण के चलते हुआ है। इसमें ध्वनि और कंपन के साथ मोबाइल पर परीक्षण संदेश आता है। दूरसंचार विभाग द्वारा भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि यह संदेश परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है, वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं है। इस पर आपकी तरफ से किसी भी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।