आगरालीक्स…आगरा में Mom and Kid Duo Ramp Walk हुआ. संस्था ‘किस्से आगरा से’ की ओर से बच्चे और Mothers ने Ramp Walk के साथ सोशल Message दिया. ये चुने गए विनर
आगरा की संस्था ‘किस्से आगरा से’ की ओर से होटल रेडीसन में फैशन इवेंट हुआ. जिसमें Mom and Kid Duo Ramp Walk के साथ ही glam diva, glam teen, best mom kid duo आदि कैटेगरीज में रैम्प वॉक किया गया और इसके जरिए सोशल मैसेजेस भी दिए गए. संचालिका सुरुचि भार्गव शर्मा ने बताया कि इस बार का विषय कामकाजी महिलाएं, जो छोटे, बड़े व्यावसाय चलाती हैं, को एक मंच देना है. इसके जरिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें बच्चे और बड़ों ने अपनी कला दिखाई.

संचालिका suruchi Bhargava sharma ने बतायाउ कि कार्यक्रम में Chandni Grover, tejshee agency, simbins by Ankita, nashh by shweta, toddlers shoppe, studio by Swati, Round table India, ladies circle agra, bloom, hause de ropes, clinic dermatech, toni and guy, Anshika tarot reader, happy feat, wedding square, the wafflish, sowing seeds ने महिलाओं की प्रतियोगिता कराई, जिसमें बच्चे और Mothers ने Ramp Walk के साथ सोशल Message दिया. इसमे उल्लेखनीय रहा स्नेह मंद बुद्धि स्कूल सोनू और दीपक का प्रदर्शन. रैम्प वॉक करने जब ये बच्चे आए तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

ये लोग रहे शामिल
ज्यूरी में रंजना बंसल, पूनम सचदेवा, डॉ. झुमी कुलश्रेष्ठ यादव, निधि अग्रवाल, रूबी चौधरी थीं. कार्यक्रम का संचालन शिखा जैन ने किया.

ये बने विनर
Winners – shweta and aditi poddar
Simran and Rayna Awtani
Bhavya and Aarshi Paraswani
Glam teen
Anushka Kansal, Anshika gupta, navya, kashish
Glam kid
Amaan khan, Kashvi agarwal, रायना, arshi
