Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Monsoon is completely gone from Agra. Meteorological Department issued forecast regarding winter…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से पूरी तरह मानसून विदा. सितंबर में हुई जबर्दस्त बारिश कराएगी कड़ाके की ठंड का अहसास. मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर जारी किया पूर्वानुमान
आगरा सहित यूपी से मानसून पूरी तरह से विदा हो गया है. इसकी घोषणा मौसम विभाग ने शुक्रवार को कर दी. मानसून के जाने के साथ ही आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने प्रदेश में सर्दियों को लेकर आकलन शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि बादल छाए रहेंगे, धूप भी खिलेगी. सुबह की शुरुआत हल्की सी सिहरन के साथ होगी.
धीरे—धीरे गिरेगा रात का पारा
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही र्बुबारी का अभी असर नहीं दिखेगा. अभी हवा पछुवा चल रही है और इसमें तेजी भी नहीं है. इस कारण मौसम सामान्य है. दिन और रात का पारा अभी सामान्य से अधिक बना हुआ है. यह स्थिति अक्टूबर तक रहेगी.सर्दी का मौसम नवंबर माह से शुरू होगा. अगस्त और सितंबर में हुई जोरदार बारिश का असर इस बार सर्दी में दिखाई देगा. कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.
आगरा में आज का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा.