Agra News : Mosquito attack in Agra, Alert for Dengue & Malaria #agra
आगरालीक्स….. आगरा में मच्छरों का आतंक, मलेरिया, डेंगू सहित संचारी रोगों के फैलने का खतरा, प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2023 तक जनपद में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी वर्ष 2022 में संचालित की गयी सभी गतिविधियों की पुनः विस्तृत कार्य योजना, माइक्रो प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बनायें, ताकि जन सामान्य तक सभी जानकारियों की शुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण हेतु निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद तथा ब्लाक स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर नियमित अन्तराल पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्य निष्पादन तथा जनपद में रोग की स्थिति की समीक्षा हेतु इन समितियों की बैठक आयोजित करायी जाये। बैठक में ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की जाए, तथा स्थानीय निकायों पर संवेदीकरण बैठकें, ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान संवेदीकरण बैठक तथा ब्लाक चिकित्सालय पर आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का संवेदीकरण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत विभिन्न सम्बन्धित विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विभागवार, समयवार एवं प्रत्येक दिन की सूचना डिजिटल डायरी बनाकर जिला मुख्यालय पर प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागों को राज्य स्तर से जारी समय सारिणी के अनुसार विभिन्न क्रिया कलाप सम्पादित करने का अनुरोध किया तथा साथ ही कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त विभागों को राज्य स्तर से निर्धारित कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मौसम के तापमान में होने वाले परिवर्तन के दृष्टिगत हीट रिलेटेड इलनेस की रोकथाम एवं नियंत्रण की गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी( वि0/रा0) ने उष्ण मौसम से संबंधित रोगों (हीट रिलेटेड इलनेसेस) हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों की बिन्दुवार विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जनमानस हेतु शीतल एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, गर्मी से बचाव हेतु शेल्टर्स की व्यवस्था, व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमानों तथा तापमान का डिस्प्ले, हीट वेव से बचाव हेतु उपायों का जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार, स्कूल, कालेज में हीट वेव (लू) से बचाव हेतु उपायों का प्रचार प्रसार करने, सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों हेतु शीतल पेय जल, छाया की व्यवस्था, गौशालाओं में इस हेतु जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए।