आगरालीक्स…आगरा में बारिश में दर्दनाक हादसा. कार की टक्कर से स्कूटी सवार मां—बेटे कोठी मीना बाजार नाले में गिरे. महिला की मौत…
आगरा में आज शाम को दर्दनाक हादसा हुआ है. स्कूटी सवार मां बेटे को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों अनियंत्रित होकर पास में बह रहे नाले में जा गिरे. महिला नाले में बह गई लेकिन बेटे को वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह निकाल लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से नाले में महिला को ढूंढने की कोशिश की. थोड़ी देर में महिला का शव नाले के अंदर से बरामद हुआ.
घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के कोठी मीनाबाजार की है. यहां स्कूटी सवार बेटा अपनी 58 वर्षीय मां को पीछे बिठाकर ले जा रहा था. पास से गुजर रही एक कार ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस पर स्कूटी सवार महिला और बेटा नाले में गिर गए. बहाव तेज होने पर दोनों बहने लगे. वहां मौजूद लोग तेजी से घटनास्थल पर आए और किसी तरह बेटे को निकाल लिया लेकिन महिला बह गई.
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. महिला की नाले में तलाश की गई. नगर निगम की टीम भी पहुंच गई. जेसीबी से नाला तोड़कर महिला को तलाशा गया. काफी देर बाद महिला का शव राजनगर में मिला. पुलिस का कहना है कि बारिश के समय निकलने के दौरान यह हादसा हुआ है. महिला की मौत हुई है.