Agra News: 49 illegal vendors caught during checking in Agra Railway Division…#agranews
आगरालीक्स…रेलवे स्टेशनों पर यूज्ड बोतल में पानी भरकर यात्रियों को रीसेल करने वाले 49 अवैध वेंडरों को स्टेशनों से पकड़ा…जानें इनके खिलाफ क्या हुई कार्रवाई
आगरा रेल मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अनाधिकृत/अनब्रांडेड पानी या खाने की पैक्ड वस्तुए पकड़ी जा रही हैं. आगरा मंडल मे माह जुलाई-2024 में 49 अनाधिकृत वेंडरो को चार्ज किया गया है जिसमें 39 वेंडरो पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत 25000 रू का जुर्माना लगाया गया है और 10 को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. अवैध वेंडिंग रोकथाम स्क्वाड टीम द्वारा लगातार अनाधिकृत वेंडरो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री, ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है. इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके.
जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही हैं जिससे की खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगायी जा सके. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें.