Monday , 27 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra news; Municipal Corporation Election: The post of mayor in Tajnagari is no less than a crown of thorns, tough challenges too
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्ससिटी लाइव

Agra news; Municipal Corporation Election: The post of mayor in Tajnagari is no less than a crown of thorns, tough challenges too

आगरालीक्स..आगरा में महापौर का पद बुलंदियों पर पहुंचाता तो है तो चुनौतियां भी कम नहीं। साफ-सफाई, कूड़े के ढेर जैसी समस्याएं जस-की तस हैं।  

ताजनगरी साफ-सफाई में सबसे बदहाल

आगरा ताजमहल की वजह से विश्व पटल पर अपना विशेष स्थान रखता है लेकिन शहर को साफ-सफाई और सुविधाओं के मामले में वह दर्जा हासिल अभी तक हासिल नहीं है, जो उसे सबसे पहले प्राप्त करना चाहिए था।

पुराने ढर्रे से ही होती है साफ-सफाई

हालात यह है कि नगर निगम में कूड़ा ढोने-उठाने, नाले-नालियां साफ करने की दशकों पुरानी स्थिति में जरा भी सुधार नहीं आया है। हालांकि साफ-सफाई के मामले में आगरा नगर निगम को नंबर मिलते रहे हैं लेकिन उनका आधार क्या होता है यह आम आदमी आज भी नहीं समझ सका है, जबकि इंदौर की साफ-सफाई आज भी पूरे देश में मिसाल बनी है।

सुबह से गुजरते रहते हैं गंदगी से लदे ट्रक

आगरा में सुबह से लेकर दोपहर तक नगर निगम की गाड़ियां शहर के घने बाजारों से ही नहीं बल्कि एमजी रोड से भी कूड़े के ढेर लेकर निकलती हुई दिखाई देती हैं। कई स्थानों पर इनसे गंदगी टपकती है तो कभी गंदा पानी।

कीचड़ सड़कों पर फिर सूखने का इंतजार

नाले-नाली की सफाई का पुराना ढर्रा काम कर रहा है। कीचड़ निकाल कर घर और दुकानों के सामने जमा कर दी जाती है। दो-तीन दिन तक कीचड़ को वहीं सूखने के लिए वहीं पड़ा रहने दिया जाता है। इस दौरान उसके ऊपर से वाहन गुजर गए तो यह कीचड़ सड़को पर काफी दूर तक फैल जाती है।

नजारा आज भी देखा जा सकता है

अभी हाल ही में घटिया आजम खां से सिटी स्टेशन रोड के नालों की सफाई के दौरान भी यही हाल चल रहा है। ग्रीन आगरा, क्लीन आगरा या नवीन आगरा तो कहीं से नजर नहीं आता है।

ट्रिपल इंजन की सरकार का भी फायदा नहीं

आगरा के आम जन के साथ कुछ प्रबुद्ध लोग भी कहते हैं कि आगरा नगर निगम बनने के बाद से भाजपा ही महापौर की सीट पर काबिज है लेकिन डबल इंजन क्या ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी आगरा वह रुतबा नहीं दिला सकी है, जिसके लिए आगरा जाना जाता है। अपना गुणगान करने की जगह महापौर को पूरी प्लानिंग के साथ योजनाओ को अंजाम देना होगा। साफ-सफाई और गंदगी तो इस योजना को शुरू करने का एक छोटा सा हिस्सा है। हर चुनौती का एक-एक कर सामना करना होगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Last Photo: Delhi High Court advocate, wife and two children returning from Mahakumbh died in an accident on the expressway…#agranews

आगरालीक्स…आखिरी फोटो, महाकुंभ से लौट रहे दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता, पत्नी और...

बिगलीक्स

Agra News : Couple & two children died after car turn turtle on Agra-Lucknow Expressway returning from Mahakumbh#Agra

आगरालीक्स..Agra News : दर्दनाक हादसा आगरा में एक्सप्रेस वे पर महाकुंभ से...

बिगलीक्स

Agra News : 3000 targeted for CM Youth Entrepreneur Development Campaign#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान“ योजना...

बिगलीक्स

Agra News : 13119 seats vacant in RTE for admission in 1st Class#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के कान्वेंट, मिशनरी सहित अन्य स्कूलों में आरटीई...