आगरालीक्स…आगरा के 27 दुकानदारों को नगर निगम का नोटिस. 40 से वसूले 23500 रुपये. 11 ठेल—ढकेल जब्त
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव यादव के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग न रखने वाले 40 ठेल व दुकानदारों पर 23500 रुपए का जुर्माना लगाया गया जबकि 27 लोगों को सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा सड़क किनारे अवैध रूप से रखी गई 11 ठेल धकेल को जप्त कर नगर निगम लाया गया।
नगर निगम की टीम ने खंदारी चौराहे से हिंदी संस्थान तक अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव यादव सुरेश यादव खंदारी वार्ड के सुपरवाइजर कुलदीप और देवनगर वार्ड के सुपरवाइजर बॉबी ने भाग लिया। इसके अलावा वर्टिकल गार्डन की भी सफाई कराई गई जहां से चार ट्रैक्टर कूड़ा उठाया गया।