Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Good News: Ropeway started in Barsana. One thousand people took advantage of this facility on the first day.. Know the fare…#mathuranews
आगरालीक्स…बरसाना में शुरू हो गया रोप—वे. पहले दिन एक हजार लोगों ने उठाया इस सुविधा का लाभ..किराया जान लीजिए…
ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान राधारानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता था. बीमार और बुजुर्ग लोगों को इससे परेशानी होती थी लेकिन अब श्रद्धालुओं के लिए यहां रोप—वे यानी उड़नखटोला की सुविधा शुरू हो गई हे. 210 मीटर लंबे रोपवे में 12 ट्रॉलियां इस समय संचालित हो रही हैं. छह ऊपर से नीचे आने के लिए तो छह नीचे से ऊपर जाने के लिए हैं. हर ट्रॉली में छह लोग बैठ सकेंगे. जमीन से रोपवे की ऊंचाई 30 मीटर है.
पहले दिन 1000 टिकट बिकीं
एक सूत्र के अनुसार बरसाना में रोपवे के लिए पहले दिन एक हजार लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया. जन्माष्टमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरसाना में आने वाले लाखों भक्तों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की थी. पांच से सात मिनट में भक्त नीचे से ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी के मंदिर पहुंच जाएंगे. करीब एक घंटे में 72 श्रद्धालु श्रीराधारानी के दर्शन कर सकेंगे. रोपवे के लिए दो स्टेशनों का निर्माण किया गया है. अपर और लोअर स्टेशन पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं.
महज 100 रुपये दोनों तरफ का किराया
बरसाना रोपवे प्रोजेक्ट में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधीन पीपीपी मॉडल पर शुरू किया गया है. इसमें 15.89 करोड़ रुपये की लागत आई है. यहां पर्यटकों के लिए टॉयलेट ब्लॉक, कैंटीन, वेटिंग हॉल आदि का निर्माण किया गया है. रोप—वे में प्रति यात्री आने जाने के लिए 100 रुपये खर्च करने होंगे. अगर कोई यात्री केकवल एक तरफ के लिए ही रोप वे का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे 60 रुपये देने होंगे. पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चे के लिए भी टिकट खरीदना होगा.