Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Nagar Nigam declares Vinayak Apartment as Adarsh Colony…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का ये अपार्टमेंट आदर्श कॉलोनी घोषित. नगर निगम ने इन स्तर पर जांच कर अपार्टमेंट को बताया बेस्ट…
नगर निगम आगरा के आयुक्त अंकित खंडेलवाल एवं अपर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में नगर निगम की सहयोगी संस्था ह्यूमन मैट्रिक्स द्वारा निरंतर आदर्श कॉलोनी घोषित करने का कार्य जारी है. आगरा के ऐसे ही एक अपार्टमेंट को आदर्शन कॉलोनी का दर्जा नगर निगम की ओर से दिया गया है.

वार्ड 17 के विनायक अपार्टमेंट में गीला सुखा कूड़ा अलग अलग दिया जा रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही किया जाता है. मानक पूर्ण की स्थिति में आज शनिवर को नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इस अपार्टमेंट को आदर्श कॉलोनी घोषित किया गया है. इस मौके पर जोनल अधिकारी इंद्रजीत सिंह, सीएसएफआई नुपुर सिंह, एसबीएम के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे, आईईसी एक्सपर्ट सरदार बलजीत सिंह उपस्थित रहे. विनायक अपार्टमेंट की ओर से अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव विवेक तिवारी, अखिलेश सिंह, सुनील अग्रवाल, अभिषेक गोयल, पियूष वार्ष्णेय, सुमित नारायण एवं एचएमएस से पवन कुमार सिंह, मनीष कुमार एवम वार्ड के मॉबलाइजर उपस्थित रहे.