Agra News: BJP staged protest in Agra against Congress corruption…#agranews
Agra News: Nagar Nigam removed encroachment in Sanjay Place…#agranews
आगरालीक्स…संजय प्लेस में नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, जनकमहल के पीछे दुकानदारों के भी अतिक्रमण हटाए, काटे चालान
आगरा के संजय प्लेस में होने जा रहे जनकपुरी महोत्सव को लेकर नगर निगम द्वारा आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अधोहस्ताक्षरी प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा यस बैंक से लेकर आजाद पेट्रोल पंप तक 37 ठेल—ढकेलों को हटवाया गया. जिस पार्किंग में जनक महल का निर्माण किया जा रहा है, उसके पीछे भी अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान एक स्टील का चूल्हा जब्त कर निर्माण स्टोर में जमा कराया गया. इस दौरान अतिक्रमण में जुर्माना 3500 रुपये वसूल कर नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया.

मेयर ने एक दिन पहले किया दौरा
बता दें कि एक दिन पहले ही मेयर हेमलता दिवाकर और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यहां का दौरा किया. इस दौरान जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के ओर से विकास कार्यों को जल्द से जल्द और अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था जिस पर मेयर ने पूरा आश्वासन दिया था.