Agra News: Mini truck overturned on the highway in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर पलटा मिनी ट्रक. चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान. लगा जाम तो सर्विस रोड से निकले वाहन
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के इटोरा में आज एक मिनी ट्रक हाइवे पर पलट गया. हाइवे पर ट्रक के पलटने से अफरातफरी मच गई. ग्वालियर हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई और वाहन सर्विस रोड से होकर निकलने लगे. इस दौरान ट्रक के अंदर फंसे चालक ने शीशा तोड़कर खुद को खिड़की से बाहर निकाला और अपनी जान बचाई.

बताया जाता है कि यह ट्रक सैंया से आलू लेकर आगरा जा रहा था. इटोरा के पास प्रिंस होटल के सामने यह पलट गया. लोगों ने बताया कि ग्वालियर हाइवे पर इस समय मरम्मत के नाम पपर कटिंग का काम चल रहा है जिससे बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. यहां अक्सर बाइक सवार भी गिरकर चोटिल हो जाते हैं.