Agra News: Nagar Nigam’s bouncers will surround the roads in Agra and remove cart pushers…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सड़कें घेरकर ठेल ढकेल वालों को हटाएंगे नगर निगम के बाउंसर. फुटपाथों और डिवाइडरों पर दुकानें लगाने वालों की खैर नहीं. देखें वीडियो..यहां बनेगा वैंडिंग जोन
बसई सौ फुटा रोड पर अतिक्रमण के कारण आये दिन हो रही जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने बसई मंडी होकर पर्यटक थाने को जाने वाले लिंक रोड पर वैंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इसकी कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द काम शुरु कराने के निर्देश अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को दिये हैं।
फतेहाबाद रोड स्थित बसई से शमसाबाद रोड जोड़ने को जोड़ने वाले सौ फुटा रोड पर सब्जी मंडी के आसपास सड़क के दोनों ओर फल और सब्जी बेचने वाले ठेल धकेल वालों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों पर कार्रवाई कर नगर निगम कई बार यहां से दुकानदारों को हटवा चुका है इसके बावजूद दुकानदार फुटपाथों और डिवायडरों पर दुकानें लगाकर लोगों के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर नगर आयुक्त ने ये निर्णय लिया है।
लिंक रोड पर विकसित होगा वैंडिंग जोन
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बसई सौ फुटा सब्जी नगला मेवाती होकर पर्यटक थाने को जाने वाले मार्ग पर वैंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा। इस रोड के दोनों ओर स्थित फुटपाथों पर दुकानें लगवाई जाएंगी। इससे पूर्व दुकानदारों के लिए यहां टिनषेड बनवाने के साथ ही रोड की मरम्मत पर जलभराव वाले स्थानों पर साफ सफाई करा कर लाइटिंग आदि की व्यवस्थाएं ठीक कराई जाएंगी।
अतिक्रमण रोकने को बाउंसर किये नियुक्त
नगर निगम की ओर से इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चला या जा रहा है। सौ फुटा रोड पर ठेल धकेल वाले खड़े न हों इसके लिए बाउंसरों को नियुक्त कर दिया गया है जो सुबह से ही रोजाना लगने वाले बाजार को यहां पर प्रवर्तन दल के सहयोग से लगने से रोक रहे हैं।
बसई मंडी सौ फुटा रोड पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां अतिक्रमण न हो इसके पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। क्षेत्र में तैनात निगम के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां के दुकानदारों के लिए वैंडिंग जोन को विकसित किया जा रहा है अतः वे वहीं पर अपनी दुकानें लगाएं।
अंकित खंडेलवाल
नगर आयुक्त
नगर निगम