Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Nand Utsav celebrated with pomp in Shanti Niketan Public School, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शांति निकेतन स्कूल में धूमधाम से मनाया नंद उत्सव. बच्चों के बीच हुआ फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन
शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा, आगरा के स्वामी विवेकानन्द सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में नंद उत्सव और फैंसी ड्रेस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डॉ. मधु पाराशर, प्राचार्य, शांति निकेतन महाविद्यालय एवं रंजना मिश्रा प्राचार्य, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए, बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र वितरण किए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
राखी बनाओ प्रतियोगिता में विजेताओं कें नाम निम्न प्रकार है।
प्रथम
रानू (I-A), करिश्मा (I-B), भानु प्रताप(II-A), कुनाल धाकरे(II-B), राशि(II-C), आरव त्यागी(III-A), गुनगुन(III-B), रिया(IV-A), जितेंद्र कुशवाह(IV-B)
द्वितीय
हिमांशु त्यागी(I-A), वंशिका(I-B), मोहन(II-A), समृद्धि शुक्ला(II-B), निशा(II-C), दीप्ति मुद्गल(III-A), अंश परमार(III-B), रितिका त्यागी(IV-A), परी शर्मा(IV-B)
तृतीय
हिमांशु रावत(I-A), चित्रांश(I-B), नैतिक कुशवाह(II-A), शिवम(II-B), रिशांक(II-C), एकांश(III-A), पायस गोयल(III-B), ज्योति(IV-A), अनन्या(IV-B)
राखी बनाओ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में रचना सिंह, श्वेता सारस्वत, वैष्णवी गोलाश, स्वाति गोयल, हिमाल शर्मा, बंदना मेहता, निक्की गर्ग, रिचा सिंह और संध्या परमार उपस्थित थीं।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजेताओं कें नाम निम्न प्रकार है।
प्रथम
यजत बंसल(NUR), कियारा वशिष्ठ(LKG), माही शर्मा(I)
द्वितीय
रिदिमा(NUR), आयुषी(LKG), प्रिंसु(I)
तृतीय
काव्या(NUR), दीक्षा(UKG), अनुष्का परमार(I)
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में सारिका उपाध्याय, बबीता शर्मा और किरन अग्रवाल उपस्थित थीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा ने समस्त छात्रों, शिक्षकों व अतिथिगण का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. तेज स्वरूप भारद्वाज, धर्मेंद्र त्यागी, हरबंश सिंह चौहान, अजित सिंह, रानी वर्मा, शशि वर्मा, ललिता वर्मा, विभा शर्मा, डॉली रानी, डॉ. हरिओम शर्मा और स्कूल प्रशासनिक अधिकारी अंजुल खण्डेलवाल उपस्थित रहे।