Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
Agra News : Agra’s petha business will be shifted out of the city to this place…#agranews
आगरालीक्स….आगरा के पेठा कारोबार को शहर से बाहर इस जगह शिफ्ट किया जाएगा. कमिश्नर की कड़ी चेतावनी. सब्सिडी आधारित ग्रीन गैस देने को कहा
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, टी0टी0जैड प्राधिकरण, आगरा रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ताज ट्रेपैजियम जोन प्रदूषण (निवारण तथा नियंत्रण) प्राधिकरण की 61वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम प्राधिकरण की गत् 60वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई तथा उसकी अनुपालन आख्या की समीक्षा की। बैठक में आयुक्त ने विभिन्न विभागों की टीटीजैड के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा की. बैठक में मण्डलायुक्त ने पेठा इकाइयों में कोल/कोक के उपयोग पर प्रतिबंध की समीक्षा की तथा अपर जिलाधिकारी (नगर) से पेठा कारखानों, भट्टियों की जांच तथा मॉनिटरिंग की रिपोर्ट तलब की तथा नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, किला प्रशासन, तथा उद्योग विभाग की संयुक्त टीम बनाकर गैस आधारित पेठा इकाइयों की कुल गैस खपत, उसके सापेक्ष उत्पादन, तथा गैस आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर के सुचारू रूप से कार्य करने की जांच करने, कोयले से संचालन पाए जाने पर भट्टी ध्वस्तीकरण तथा अन्य उत्पादन घटक डिमोलेशन करने, सील की प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में पेठा उद्योग हेतु सब्सिडी आधारित ग्रीन गैस की उपलब्धता न होने तथा महत्वपूर्ण पेठा उद्योग को बाहर रखने पर जानकारी तलब की तथा सब्सिडी आधारित गैस उपभोग करने वाली इकाइयों तथा नॉन सब्सिडी इकाइयों की सूची उपलब्ध कराने तथा सब्सिडी गैस वितरण की नई पॉलिसी बनाए जाने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बैठक में पेठा उद्योग को शहर से बाहर कालिंदी विहार में शिफ्ट करने की कार्य योजना पर भी विचार किया गया वहां शिफ्ट करने हेतु पेठा उत्पादक व कारोबारियों के साथ बैठक कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।