Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News: Nari Raksha Vahini celebrated Independence Day with primary school students…#agranews
आगरालीक्स…नारी रक्षा वाहिनी ने प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस
नारी रक्षा वाहिनी ने स्वतंत्रता दिवस विजय नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों संग सेलीब्रेट किया। मुख्य बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गौड़, नगर शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र शर्मा, नारी रक्षा वाहिनी की संस्थापक अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक किरन सिंह, विशिष्ठ अतिथि मनोज गुप्ता, ऋषभ गुप्ता ने ध्वजारोहण कर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन किया। सफेद कबूतर व तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर विश्व शांति का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ व देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यापिकानीता शुक्ला, उषा दुबे, कपिल दुबे, गगन कुलश्रेष्ठ, मौहम्मद रेहान, नीतू शाक्य, अफसीन अहमद, नारायण सिंह, बंटी कुमारी, अभय, संचिता अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।