आगरालीक्स…आगरा में नटरांजलि थियेटर आर्ट्स ने किया आनलाइन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभाओं का सम्मान. “आया सावन झूम के के वर्चुअल मंच पर देश दुनियां की प्रतिभाओं ने बिखेरे रंग”
नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सावन माह में ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें आगरा के साथ ही पूरे भारत के लगभग 110 कलाकारों ने प्रतिभाग किया, साथ ही ईरान से जहांआरा ने भी डांस प्रस्तुति देकर अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम के समापन समारोह का शुभारंभ आज सेक्टर-3 आवास विकास स्थित स्थानीय होटल ग्वाल पैलेस में कार्यक्रम का उद्घाटन सभी कलाओं के देवता नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गौरव गिरि (महंत,प्राचीन श्री कैलाश महादेव मंदिर), मुख्य अतिथि डॉ कैलाश सारस्वत,नितेश शर्मा,डॉ प्राचीराज,नसीम अहमद,डॉ मोहम्मद जमीर,हाजी बिलाल अहमद,सुशील सारस्वत,सुषमा सारस्वत ने।
सभी अतिथियों का स्वागत किया
स्वागत अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा,रोहित कत्याल, नकुल सारस्वत,विवेक पाराशर,सूरज पाराशर, सौरभ सिंह ने।
डांस,एक्टिंग,सिंगिंग,थीम फोटो, सैल्फी विद प्लांट्स, पोइट्री,ग्रीन क्वीन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिओं के निर्णायक मंडल में शामिल हुईं अरुणाचल प्रदेश से इवेंट की ब्रांड एम्बेसडर नोर्थ ईस्ट गोर्जियस मॉडल बैजन्ती दीपंग,झारखंड से मिनी सिद्धार्थ गौतम, लखनऊ से जया सिंह, आगरा से निधि बेदी, नमिता बाजपेई,जान्हवी बजाज एवं भावना जादौन ।
लगभग 110 प्रतिभागियों में से जो टॉप ऑफ 20 विनर रहे मान्या शर्मा(डांस), यश्वी चौधरी (पोइट्री में मथुरा से),आकृति एवं विदिका (युगल नृत्य), वैष्णवी भदौरिया,दर्पण भदौरिया,भानवी चाहर, क्रिती भारद्वाज, तनिष्का बाजपेई,अक्षत अग्रवाल, हर्षिता जादौन (ग्वालियर), राजवर्धन बाजपेई,अविका अग्रवाल, माही वी कुमार, श्रत्वी शर्मा (एटा),आद्या कुशवाह, डॉल कनक (झारखंड), पूजा शर्मा(ग्रीन क्वीन) भावना शर्मा,युवान साहनी(क्यूट फेस)।
प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने वाले कलाकार हैं सौरवी चौधरी (मथुरा), आरोही शर्मा । स्पेशल पर्फोर्मेंस के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाये पृथ्वीराज,अनीता गौतम,डॉ वीना कौशिक, डॉल मिष्ठी,दिव्यांशी चौहान, सौरभ लालवानी,प्राची सिंह ने । इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गौ साधक करन सक्सैना, सक्षम सारास्वत, बाल कवि राजा खिरवार,नन्हीं श्लोक पाठक राजी एवं रॉकस्टार खुशनव को ।
सभी कलाकारों को संबोधित करते हुए महंत गौरव गिरि ने कहा भारत एवं संपूर्ण भारतवर्ष एवं भारत के सहयोगी देश भारत के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मना रहे हैं ऐसे समय में नटरांजलि थियेटर का मंच एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं को मंच दे रहा है इसके लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की सांस्कृतिक धरोहर ही हमारे भारत को विश्व में अलग पहचान दिलाती हैं। सभी विजेताओं को नटरांजलि के मार्गदर्शक सुविख्यात समाजसेवी डॉ विजय किशोर बंसल ने भी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर टीम एनटीए से उपस्थित रह कर व्यवस्थाओं में सहयोग किया लालाराम तैनगुरिया, रेखा साहनी,राजदीप ग्रोवर, शालू सिंह,कृष्णा सागर आदि ने। कार्यक्रम के संचालन के साथ ही सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम संयोजक अलका सिंह ने ।