Saturday , 19 April 2025
Home आगरा Agra News: New executive of Agra Rotary Club Taj City formed…#agranews
आगरा

Agra News: New executive of Agra Rotary Club Taj City formed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा रोटरी क्लब ताज सिटी की नई कार्यकारिणी गठित. प्रेसिडेंट और सचिव ने संभाला कार्यभार, पौधा रोपकर हुई काम की शुरुआत

रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी की नई कार्यकारिणी गठित की गई। प्रेसिडेंट अमिताभ, सचिव डॉ. अमोल शिरोमणि ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यकारिणी के सदस्यों ने पारिजात का पौधा रोपकर काम की शुरुआत की। होटल क्लार्क शिराज में आयोजित अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सलाहकार एमपी मिश्रा ने क्लब के नए सदस्यों को पिन लगाकर अधिष्ठापित कराया। उन्होंने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को पूरा करता है। संस्था के सदस्य पूरे मनोयोग से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने क्लब को सेवाभाव के क्षेत्र को बढ़ाने की सलाह दी। कहा कि संस्था को शहर तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में भी कार्य करने की जरूरत है। क्लब का एक लंबा इतिहास है। इसकी यात्रा प्रेरणादायी है।  

क्लब के नवनियुक्त प्रेसिडेंट अमिताभ ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक संस्था है। समाज की भलाई के लिए संस्था हेल्थ, पर्यावरण और शिक्षा क्षेत्र में काम कर रही है। इस बार किसानों की किस तरह मदद की जाए इस पर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस माह कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों का हेल्थ चेकअप कराया जाएगा। अगर किसी बच्चे को गंभीर बीमारी हुई तो संस्था उसका विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराने में सहयोग करेगी। क्लब के प्रेसिडेंट ने कहा कि इस बार 10 हजार से अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है।

क्लब के डायरेक्टर संजय गोयल ने प्रेसिडेंट और अन्य सदस्यों को शुभकामनाएं दी। नवगठित कार्यकारिणी में अमिताभ प्रेसिडेंट,अमोल शिरोमणि सचिव, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा कोषाध्यक्ष, डॉ. शरद गुप्ता, राज कुमार सुराना वाइस प्रेसिडेंट, धीरज गोयल, डॉ. किया पाराशर उप सचिव, डॉ. डीवी शर्मा, अंबरीश पटेल, प्रभात माथुर, समीर राणा, संजय गोयल डायरेक्टर, शशि शिरोमणि क्लब ट्रेनर, रोहित माथुर प्रेसिडेंट इलेक्ट और विभांशू जैन सार्जेंट एट आर्म्स शामिल हैं।

Related Articles

आगरा

Agra News: The effect of stories on the mind was explained in the Mental Health Carnival going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…बच्चों को कहानियां जरूर सुनाएं. कहानियां ही बच्चों को संस्कृति, प्रकृति और...

agraleaksआगरा

Agra News: Rotary Club of Agra provided financial aid of Rs 3.66 lakh to SPCA Gaushala…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गायों की देखभाल के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने...

आगरा

Agra News: Workshop on Food for Mental Health in Mental Health Carnival, Agra

आगरालीक्स…खाना खाते समय टीवी और मोबाइल से दूर रहेंगे तो भोजन का...

आगरा

Agra News: Special prayers were held in the churches of Agra on Good Friday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गिरिजाघरों में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थनाएं हुईं. प्रभु ईसा...

error: Content is protected !!