आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद की नई पहल…वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों के लिए निःशुल्क इलाज. आश्रम के सभी वृद्धों का हेल्थ कार्ड बनाकर मिलेगी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, आगरा और दिव्य प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा डॉ. अजय प्रकाश की स्मृति में रामलाल वृद्धाश्रम में गुरुवार को निःशुल्क शिविर का आयोजित किया गया. शिविर में 150 से 200 वृद्ध माता-पिताओं एवं बुजुर्गों को चिकित्सक सेवा व जनरल मेडिकल सेवा प्रदान की. शिविर में शांतिवेद के मुख्य चिकित्सक डॉ. श्वेतांक प्रकाश- जनरल व लप्रोस्कोपिक सर्जन यूरोलॉजिस्ट, डॉ. शिवांक प्रकाश -हड्डी रोग व जोड़ प्रत्यारोपण, ले कर्नल डॉ. सुमित लवानिया जनरल मेडिकल, डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल गहन चिकित्सक, डॉ. राजीव बंसल न्यूरोसर्जन, डॉ. स्वाति प्रकाश-पैथोलोजिस्ट, डॉ. शिवम् सिकरवार मेडिसिन, डॉ. अशुतोष जैन-मेडिसिन चिकित्सक सेवा प्रदान की।
वृद्धाश्रम में रह रहे लगभग 300-350 सभी बुजुर्गों को पूर्ण रूप से निःशुल्क इलाज देने का संकल्प लिया है। निःशुल्क सेवाएँ OPD परामर्श, सर्जरी, पैथोलॉजी जांच, रेडियोलॉजी, एवं अन्य सेवाएं, यह पहल शांतिवेद एक हेल्थ कार्ड बनाकर वृद्धाश्रम के सभी वृद्ध माता पिताओं को सेवा उपलब्ध कराएगा, जिसके माध्यम से वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों को संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ निःशुल्क मिलेंगी । डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने इस पहल के दौरान कहा कि “हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि वृद्धाश्रम में रहने वाले माता-पिताओं को स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। इसलिए हमने यह प्रण लिया है कि रामलाल वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।”
रामलाल वृद्धाश्रम के संस्थापक ने जताया आभार
रामलाल वृद्धाश्रम के संस्थापक ने शांतिवेद की इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताया और कहा कि “शांतिवेद द्वारा उठाए गए इस कदम से वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को न सिर्फ बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि उनकी संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।” “यह पहल हमारे वृद्ध माता-पिताओं के लिए एक नई आशा लेकर आई है। हम शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और दिव्य प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”
शांतिवेद– सेवा का संकल्प, स्वास्थ्य की सुरक्षा
शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और दिव्य प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार की निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करते रहेंगे।
“हमारा प्रयास – हर व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना!”