Agra News : New year 2023 celebration guideline for Hotel’s , Roof Top, Restaurant of Agra #agra
आगरालीक्स…आगरा नए साल पर पार्टी चलेगी आल नाइट, रात 12 बजे मनेगा जश्न लेकिन 10 बजे तक पार्टी में चलेगा डीजे, पुलिस घर तक पहुंचाएगी सुरक्षित। रूट डायवर्ट भी किया गया। वीडियो के लिए क्लिक करें
आगरा में न्यू ईयर पार्टी के लिए होटल, रेस्टोरेंट और रूफ टॉप तैयार हैं, बैंड की प्रस्तुति के साथ ही डांस के साथ मस्ती होगी। कॉकटेल और बेहतरीन डिश का आनंद लोग ले सकेंगे। इस बार न्यू ईयर पार्टी आयोजित किरने के लिए पंजीकरण भी अनिवार्य किया गया है।
10 बजे तक बजेंगे बैंड
गाइड लाइन के अनुसार, रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे नहीं बनाया जा सकता है, होटलों में नए साल का जश्न रात 12 बजे के बाद मनाया जाता है। ऐसे में रात 10 बजे तक ही डीजे बजने की अनुमति दी गई है।
पुलिस रहेगी तैनात, चेकिंग
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ. पुलिस जगह-जगह रात में चेकिंग करेगी। इसमें वह शराब पीकर वाहन चलाने वालों को डिस्पोजल पाइप का प्रयोग कर सांस लगवाएगी, जिससे कोरोना संक्रमण के दिशानिर्देशों का भी पालन होगा और शराब पीकर वाहन चलाने का भी पता चल जाएगा. चेकिंग और लापरवाही मिलने पर चालान का सिलसिला आगे भी जारी रहेग।
भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। नए साल के जश्न को देखते हुए शहर के अंदर 31 दिसंबर की रात को भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।