आगरालीक्स…आगरा के आरबीएस कॉलेज में बीबीए/बीसीए संकाय में नवप्रवेशित छात्रों का किया गया अभिनंदन…
आरबीएस कॉलेज में बीबीए/बीसीए संकाय में नवप्रवेशित छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक््रम का आयोजन कॉल्ेज के छात्र कल्याण भवन में आयाजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉल्ेज के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ राजा बलवंत सिंह व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया. नवप्रेशित छात्रों को राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं महाविद्यालय व संकाय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किए गए प्रतिमानों से अवगत कराया गया.
कॉलेज के प्राचार्य द्वारा नवप्रवेशित छात्रों को ऐशिया के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान परिवार में शामिल होने पर बंधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अनुशासित व जागरूक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य पालन करने का संदेश दिया. साथ ही बीबीएस एवं बीसीए कोर्स के महत्व को बताते हुए छात्रों को समाज व पर्यावरण के प्रबंधन के लिए प्रमुख रूप से प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन काकुल वर्मा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजना मित्तल ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक जैन, डॉ. साधना कुमारी, रजत दीक्षित, श्रुति नगायच, अखिल कुलश्रेष्ठ, अजय रावत, दिवेंद्र प्रताप सिंह, स्नेहलता, विक्रम प्रताप सिंह, मुकेश कुमारी एवं मोनू आदि का सहयोग रहा.