Agra News: Newly appointed member of Agra Cantt Board, Rajesh Goyal raised public problems in Directorate General Defense Estates…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कैंट बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य राजेश गोयल ने महानिदेशालय रक्षा संपदा में रखीं जन समस्याएं. अतिरिक्त बजट मांगा
तीन दिन पूर्व ही आगरा छावनी परिषद में मनोनित सदस्य का पदभार ग्रहण करने वाले राजेश गोयल ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयास शुरु कर दिये हैं। मंगलवार को छावनी परिषद सदस्य राजेश गोयल ने दिल्ली स्थित महानिदेशालय रक्षा संपदा जाकर अतिरिक्त महानिदेशक सोनम यंगडोल से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने आगरा छावनी क्षेत्र की समस्याओं के साथ विभिन्न मुद्दों को अतिरिक्त महानिदेशक के समक्ष रखा एवं समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा।
राजेश गोयल ने बताया कि छावनी परिषद के लिए अतिरिक्त बजट की मांग भी शिष्टाचार भेंट के दौरान रखी गयी। समस्याओं को सुनने के बाद अतिरिक्त महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि हर समस्या का निस्तारण होगा और इस माह के भीतर छावनी परिषद के लिए अतिरिक्त बजट की राशि पहुंचा दी जाएगी।