आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुई रात को भी सफाई. दीपोत्सव से पहले बाजारों में सफाई करते नजर आए सफाईकर्मी. इन बाजारों में लगाई गई सफाई कर्मियों की नाइट शिफ्ट. नगरआयुक्त बोले—कैमरों से सफाई कार्य पर रखी जा रही नजर
त्योहारी सीजन के मद्देनजर नगर निगम ने रात्रि में भी सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों में सफाई कर्मियों के गैंग उतार दिये हैं। सफाई कार्य पर कैमरों से नजर रखने के साथ ही रात में ही कार्य की समीक्षा भी की जा रही है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल स्वयं भी कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
दीपोत्सव को लेकर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने के कारण दुकानें देर रात तक खुल रही हैं। बड़ी संख्या में दुकानदार रात में दुकानों में सफाई मरम्मत आदि का काम भी करा रहे हैं। ऐसे में निकलने वाले कूड़े का निस्तारण रात में ही कराने का निर्णय लिया गया है। शहर के चारों जोन क्रमशः हरीपर्वत, छत्ता,ताजगंज और लोहामंडी के प्रमुख बाजारों में दस -दस कर्मचारियों की टीमें लगाई गयी हैं। चार बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक यहां पर सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। नगर आयुक्त ने सभी एसएफआई को कार्य पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेडएसओ राजीव बालियान ने बताया कि उपरोक्त के अलावा बीस बीस कर्मचारियों की दो और टीमें बनाई गयी हैं। जो ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर सभी जोन से कचरा एकत्रित कर रहे हैं।
इन बाजारों में लगाई गयीं हैं नाइट शिफ्ट
जिन बाजारों में कर्मचारियों को रात में तैनात किया गया है उनमें हरीवर्तत जोन स्थित न्यू आगरा, कमला नगर,बल्केश्वर,संजय पैलेस,घटिया आजम खां, ताजंगज जोन के बालूगंज, बिजलीघर, बुंदूकटरा, राजपुर चुंगी के बाजारों को लिया गया है। इसके अलावा छत्ता जोन के भैंरों बाजार, बेलनगंज, कचौड़ा बाजार, सिंधी बाजार, छीपीटोला,सदर भट्टी, सुभाष बाजार और रावत पाड़ा और लोहामंडी जोन में अजित नगर गेट, राजामंडी, शाहगंज और खाती पाड़ा के बाजारों में ये व्यवस्था की गई है।
डस्टविन रखने को किया जा रहा प्रेरित
सफाई कर्मियों के द्वारा बाजारों में दुकानदारों को बराबर दुकानों के आगे गीले व सूखे कचरे के लिए डस्टविन रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे कचरे को सार्वजनिक स्थानों पर न फैंक कर डस्टविन में डालकर शहर को साफ सुथरा रखने में वे नगर निगम को अपना योगदान दें।