आगरालीक्स …Agra News : दीपावली पर आगरा के लिए अच्छी खबर, 170 साल पुराने एसएन में डीएम की आठ सीटें मिलीं। गुर्दा और हेमरेज, ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों को मिलेगा इलाज। ( Agra News : NMC approves four-four seats for DM Nephrology & Neurology for SNMC, Agra )
नेशनल मेडिकल काउंसिल ने एसएन मेडिकल कॉलेज को डीएम न्यूरोलॉजी और डीएम नेफ्रोलॉजी में सत्र 2024 25 में चार चार सीटों पर प्रवेश की अनुमति दे दी है। अभी तक एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी की एमडी और एमएस सीटें थी, पहली बार सुपरस्पेशियलिटी की डीएम सीटें मिली हैं।
एसएन मेडिकल कालेज की स्थापना 1854 में हुई थी, एसएन में अभी तक एमबीबीएस और पीजी के एमडी और एमएस कोर्स संचालित हैं। पिछले तीन वर्ष में एमबीबीएस के साथ ही पीजी की सीटें भी बढ़ी हैं। एमबीबीएस की सीटें इसी साल बढ़ाई गई हैं, एमबीबीएस की सीटें 128 से बढ़ाकर 150 कर दी गई हैं। वहीं, पीजी की एमडी और एमएस की 100 सीटें थी जिन्हें पिछले कुछ सालों में बढ़ाकर 174 कर दिया गया है।
पहली बार डीएम की सीट मिली
पीजी यानी एमडी, एमएस करने के बाद विशेषज्ञता के लिए सुपरस्पेशलाइजेंशन में डॉक्टर डीएम और एमसीएच कर रहे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ रुपये से सुपरस्पेशियलिटी विंग भी बनी है। 30 से अधिक डीएम और एमसीएच संविदा और स्थायी पद पर कार्यरत हैं। डीएम और एमसीएच की सीट के लिए एसएन प्रशासन ने नेशनल मेडिकल काउंसिल में आवेदन किया था। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि डीएम न्यूरोलॉजी की चार और डीएम नेफ्रोलाजी की चार चार सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिल गई हैं।
गुर्दा रोगियों, स्ट्रोक, न्यूरोलॉजी के मरीजों को मिलेगा इलाज
एसएन में न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी की चार चार सीटें मिली हैं। नेफ्रोलॉजी में गुर्दा रोगियों को इलाज की सुविधा मिलेगी। जबकि न्यूरोलॉजी में ब्रेन स्ट्रोक, हेमरेज, लकवा, सिर दर्द सहित न्यूरोलॉजी से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को इलाज मिलेगा।