आगरालीक्स…आगरा के फारफील्ड बाय मैरियट में एनएमओ आगरा इकाई ने डॉक्टर्स डे पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।
शुक्रवार को फारफील्ड बाय मैरियट में एनएमओ आगरा इकाई ने डॉक्टर्स डे पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। डॉक्टर कॉन्क्लेव में लगभग 150 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। आने वाले डॉक्टर देश की कैसे मदद करेंगे, इस पर सकारात्मक विचार दिए गए और डॉ पवन गुप्ता ,डॉक्टर वीएन कौशल, डॉ शम्मी कालरा, डॉ मुनीश्वर गुप्ता, डॉ अनुपम गुप्ता द्वारा आज डॉक्टरों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन पर चर्चा की गई।
डॉ पवन गुप्ता, राष्ट्रीय सलाहकार nmo ने बताया कि “आज हमें उन डॉक्टरों को सम्मानित करने का मौका मिला , जिन्होंने अपनी फील्ड में असाधारण क्षमता दिखाई है और हमेशा गरीबों की मदद की है – डॉ एमएल पुर्सनानी, डॉ सुनील बंसल ,डॉ गोपीचंद, डॉ अजय प्रकाश, डॉ अतुल गुप्ता, डॉ अरुण तिवारी, डॉ वरुण चौधरी को सम्मानित किया गया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से |
एनएमओ की अध्यक्ष डॉ. अभिलाषा प्रकाश और सचिव एनएमओ , डॉ. करण आर रावत ने बताया कि डॉ. सुरिंदर सिंह और डॉ. श्रीयांश चाहर को आगरा के नवागंतुक डॉक्टर के रूप में पुरस्कृत किया गई। डॉ दिनेश राठौड़, संगठन सचिव एनएमओ एवम डॉ विनय ने बताया कि डॉक्टर समाज के स्तंभ हैं जो कभी भी किसी के बीच अंतर नहीं कर सकते हैं, इतने अध्ययन के बाद एक डॉक्टर को हमेशा किसी भी समय हर किसी की मदद करने और मुस्कुराहट लाने के बारे में सोचना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. अर्पिता सक्सेना, डॉ. जगदीश द्वारा किया गया। डॉ. उर्विजा, डॉ. राघवेंद्र मौजूद रहे।