आगरालीक्स …..कोरोना को 10 गुना की स्पीड से फैलाने वाला एक्सई वैरिएंट मुंबई में मिला है, इसी बीच कोरोना के आगरा के ताजे आंकड़े भी जारी किए गए हैं। जाने आज कितने केस।
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आगरा में 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 2828 सैंपल लिए गए। राहत है कि आगरा में गुरुवार को कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। जबकि कोरोना का एक नया मरीज और ठीक हुआ है।
तीन एक्टिव केस
आगरा में गुरुवार को कोई नया केस नहीं मिला है और एक मरीज ठीक हुआ है। इससे आगरा में कोरोना के एक्टिव केस तीन हैं।
महिला में हुई एक्सई वैरिएंट की पुष्टि
मुंबई की महिला के कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में एक्सई वैरिएंट मिला है। महिला फैशन डिजाइनर है और दक्षिण अफ्रीका गई थी, महिला को दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि एक्सई वैरिएंट कोरोना संक्रमण तेजी से फैलाने वाला वैरिएंट है। इससे 10 गुना ज्यादा संक्रमण फैलता है।