आगरालीक्स… होली पर ट्रेन और बसों में जबरदस्त भीड़, पैर रखने की भी जगह नहीं।
होली दहन आज रविवार रात को होगा, जबकि सोमवार को होली खेली जाएगी। होलिका दहन और होली खेलने के लिए लोग अपने घर जा रहे हैं, वहीं बाहर रह रहे आगरा के लोग लौट कर आ रहे हैं। होली स्टेशन ट्रेनें भी चलाई गई हैं लेकिन होली पर आने जाने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इसके चलते रेलवे स्टेशन के साथ ही बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ है, ट्रेन और बस नहीं मिल रही हैं।
होली पर बाहर घूमने जा रहे लोग
होली पर आगरा से लोग बाहर घूमने भी जा रहे हैं। इसके चलते भी ट्रेनों में नो रूम के हालात हैं। ट्रेनों में लटक कर यात्रा करनी पड़ रही है तो बसों की छत पर बैठकर लोग यात्रा कर रहे हैं।