Agra Metro: Casting work of ring segments for underground metro
Agra News : Non Bailable warrant against Ravi Hospital Owner Dr RM Pachauri & 3 other’s #agra
आगरालीक्स ….आगरा के आईएमए के पूर्व अध्यक्ष रवि हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आरएम पचौरी सहित चार डॉक्टरों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी। ये है पूरा मामला।
आगरा के सोरों कटरा, शाहगंज निवासी अधिवक्ता शफीक अहमद ने कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया, उन्होंने कहा कि मां हज्जन किशवर जहां को बुखार आने 2012 में पर डॉ. रमेश धमीजा को दिखाया, उन्होंने आठ दिन इलाज करने के बाद एक मार्च 2012 में दूसरे डॉक्टर को रेफर कर दिया। डॉ. आशुतोष सक्सेना के पास दिखाया, उन्होंने रवि हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती करा दिया। वेंटीलेटर पर ले गए, 1.20 लाख रुपये जमा करा लिए। 30 हजार की दवाएं मंगाई, छह मार्च को अन्य डॉक्टरों से पता चला कि मां की मौत हो गई, 10 हजार रुपये जमा कराने के बाद शव दिया। पुलिस में शिकायत की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
19 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश
कोर्ट ने अधिवक्त और बयानों के आधार पर संज्ञान लेते हुए रवि हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आरएम पचौरी, डॉ. रजनी पचौरी, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. आशुतोष सक्सेना को तलब किया , कई बार समन जारी किए। जमानती वारंट भी भेजे लेकिन हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 19 अगस्त को हाजिर होने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. आशुतोष सक्सेना का कहना है कि आरोप गलत हैं, इस संबंध में हाईकोर्ट गए हैं और तारीख लगी है।