आगरालीक्स …Agra News : आगरा के सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज में छात्रा के मामले में प्रिंसिपल को नोटिस, कॉलेज के बाहर सीनियर पीते हैं सिगरेट, कोएजूकेशन स्कूलों में जाएगी पुलिस की मिशन शक्ति टीम। ( Agra News : Notice issue to St. Pauls Church College in indecency with girls student)
आगरा के चर्च रोड स्थित सेंट पॉल्स स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा के साथ उसकी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने क्लास रूम से लेकर कॉलेज परिसर में उसे परेशान किया और अभद्रता की। इस मामले में प्रिंसिपल मनोज थॉमस ने आरोपी दो छात्रों को निलंबित करने के लिए उनके परिजनों को नोटिस दिया था।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने की जांच
गुरुवार को मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी एसीपी सुकन्या शर्मा हरीपर्वत पुलिस फोर्स के साथ कॉलेज पहुंची। यहां जांच की, को एजूकेशन होने के बाद भी कॉलेज में छात्राओं के लिए कोई कमेटी नहीं बनी थी, इसके साथ ही कई और कमियां भी मिलीं। इस पूरे मामले को छिपाने पर प्रिंसपल को पॉसो एक्ट के तहत नोटिस दिया गया है।
शाम को थाने पहुंचे तीन छात्रों की काउंसलिंग
गुरुवार शाम को तीन छात्र अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे, इनकी काउंसलिंग की गई। प्रिंसिपल को भी थाने बुलाया गया। छात्रा के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने से इन्कार कर दिया यह कहा कि उनकी बेटी को कोई परेशान ना करे। इसका ध्यान रखा जाए।
सीनियर पीते हैं सिगरेट
पुलिस जांच में कॉलेज में कई कमियां मिली हैं। इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि कॉलेज के बाहर सीनियर छात्र सिगरेट पीते हैं। मिशन शक्ति की टीम अब कॉलेजों में जाएगी और छात्र छात्राओं को जागरूक करेगी।