Agra News : Notice issued to 2300 Vehicle owners for Nagar Nikay Election on 4th May 2023 #agra
आगरालीक्स ….आगरा में दो से चार मई तक स्कूल बस, वैन के साथ ही टैक्सी मिलने में समस्या आएगी। आरटीओ ने चुनाव डयूटी के लिए वाहन मालिकों को दिए नोटिस।
आगरा में पहले चरण में चार मई को निकाय चुनाव है। एक मई को 1100 बसें सहित 1200 हल्के वाहन ड्राइवर के साथ मंडी समिति में पहुंचाने हैं। तीन मई को पोलिया पार्टियां मंडी समिति से रवाना होंगी और चार मई को मतदान के बाद वाहन पोलिंग पार्टियों को लेकर मंडी समिति आएंगे।
2300 वाहन लगेंगे चुनाव डयूटी में
आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि 2300 वाहन चुनाव डयूटी में लगाए जा रहे हैं। इसमें 1100 बस, 1200 टैक्सी सहित छोटे वाहन हैं।