आगरालीक्स…आगरा में लक्ष्य अनुरुप वसूली न करने पर जोनल अधिकारियों समेत 15 को नोटिस. नगर आयुक्त ने जारी किया नोटिस, स्पष्टीकरण मांगा
अक्टूबर माह में लक्ष्य के अनुरुप कर वसूली न करने पर चार जोनल अधिकारी समेत 15 कर्मचारियों को नगर आयुक्त ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये हैं। स्पष्टीकरण न देने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अप्रैल से अक्तूबर तक की कर वसूली की समीक्षा की थी। इस दौरान पाया गया कि 31 अक्टूबर तक लक्ष्य के अनुरुप वसूली नहीं की गई है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये है।
इनको दिये गये नोटिस
जोनल अधिकारी ताजगंज चंद्रपाल सिंह, जोनल अधिकारी छत्ता विजय सिंह, जोनल अधिकारी लोहा मंडी अवधेश और जोनल अधिकारी हरी पर्वत अक्षय कुमार के अलावा टीएस छत्ता नरेंद्र पाल सिंह टीएस हरी पर्वत गजेद्र सिंह और टीएस लोहामंडी रामबाबू के अलावा राजस्व निरीक्षक शमशेर सिंह, राजकुमार, किरन शर्मा, मणिपाल,सपन सिंह, वीरेंद्र चंदेल सलीम,और शराफत अली को लक्ष्य के अनुरुप वसूली न करने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये गये हैं। तय समय में स्पष्टीकरण न देने पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को लिखने की भी चेतावनी दी गई है।
तीस प्रतिशत बढ़ाकर करनी है वसूली
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक राजस्व निरीक्षक को पूर्व में वसूले गये राजस्व से तीस प्रतिशत अधिक कर वसूली का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के अनुरुप जो भी कर्मचारी कर की वसूली नहीं कर पायेगा उस पर कार्यवाही की जा रही है।