आगरालीक्स…आगरा में 70 दुकानें तोड़ने का नोटिस. दुकानदारों में मचा हड़कंप.
आगरा में 70 दुकानदारों की दुकानें तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस पीडब्ल्यूडी ने सेवला के इन दुकानदारों के लिए जारी किया है. दुकानें तोड़ने का नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. उन्होंने आज इसके लिए पंचायत भी की और कहा कि अगर दुकानें तोड़ी जाएंगी तो मुआवजा देना होगा.
रोड चौड़ा करने को दिया नोटिस
आगरा के अवंतीबाई चौराहा प्रतापुपरा से रोहता नहर तक ग्वालियर रोड का चौड़ीकरण किया जाना है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने सेवला के 70 दुकानदारों को दुकान तोड़ने का नोटिस जारी किया. दुकानदारों का कहना था कि डीएम ने रजिस्ट्री जांच करने तक पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्रवाई न करने को कहा था, जांच अभी पूरी नहीं हुई है और प्रशासन का भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है लेकिन पीडब्ल्यूडी ने दो मार्च को फिर से दुकाने तोड़े जाने का नोटिस भेज दिया है.
डीएम से मिलेंगे
पंचायत में दुकानदारों ने निर्णय लिया कि वह डीएम से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना देंगे. यदि सड़क चौड़ी करने के लिए दुकानें तोड़नी हैं तो हमें मुआवजा दिया जाए. दुकानदारों का कहना है कि हमारे पास दुकानों की रजिस्ट्री है.