आगरालीक्स…आगरा में हैरान करने वाली घटना. यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र से एक छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गया और इस घटना को छुपा दिया. केंद्र को किया ब्लैकलिस्ट, मुकदमा दर्ज
आगरा में यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा का पेपर लीक का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आगरा के एक केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेकर छात्र के भागने का मामला सामने आया गया है. छात्र केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गया था लेकिन केंद्र व्वस्थापक ने इस घटना को पूरी तरह से दबा दिया और कोई कार्रवाई नहीं की. मामला सामने आने के बाद शासन की ओर से परीक्षा केंद्र को डिबार पर लिया गया है और नोअिस जारी किया गया है.
घटना दो मार्च की है. यूपी बोर्ड इंटर के द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान ही आगरा के मां चंद्रबली रामजीलाल इंटर कॉलेज नगला बहरावती से एक परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेकर वहां से भाग गया. यह जानकारी आगरा के पर्यवेक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अ्रगवाल को अपने स्रोतों से मिली. उन्होंने जब इसकी जांच की तो यह मामला सही पाया गया. इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका भी संदिग्ध मिली, क्योंकि केंद्र व्यवस्थापक ने इस मामले को पूरी तरे से छुपा दिया था और छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी.
जांच के बाद पर्यवेक्षक ने इस पूरे मामले की सूचना बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला को दी. रिपोर्ट में केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका भी संल्पित पाई गई है. सचिव ने इस केंद्र को ब्लैक लिस्ट में डालते हुए डिबार कर दिया है.कापी लेकर भागने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.